Wednesday 27 September 2017

कराड (महाराष्ट्र) : हत्या करने हेतु ले जानेवाले २२ गोवंशियों की ‘हिन्दू एकता आंदोलन’ के कार्यकर्ताओं की मुक्तता !

कराड (जिला सातारा) : यहां के ‘हिन्दू एकता आंदोलन’ के कार्यकर्ताओं ने हत्या हेतु ले जानेवाले २२ गोवंशियों की धर्मांधों के चंगुल से मुक्तता की ! यहां के पुणे-बंगलुरू महामार्ग पर २१ सितंबर को प्रातः यह घटना घटी। पुलिस ने गोवंश तथा वाहन अधिकार में लिया। धर्मांध वाहन चालक जावेद मिठेसाहेब पटेल पर प्राणी सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत परिवाद प्रविष्ट किया गया।
१. हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. सूरज पाटिल तथा श्री. आकाश कणसे कोल्हापुर जा रहे थे। उस समय नांदलापुर के निकट एक वाहन में गोवंश है, यह बात उनके ध्यान में आयी। उन्होंने वाहन रोक दिया। उस समय उस में गौओं के १३ बछडे तथा भैस के ९ बछडे पाए गए। उनमें से एक बछडे की मृत्यु हुई थी !
२. उन्होंने धर्मांध चालक जावेद मिठेसाहेब पटेल से पूछने के पश्चात उसने गोवंशियों को पशुवधगृह में ले जाया जा रहा है यह बात बताई। अतः वे दोनों वाहन के साथ धर्मांध चालक को पुलिस थाने में लेकर आएं। हिन्दू एकता आंदोलन के मार्गदर्शक श्री. अजय पावसकर त्वरित पुलिस थाने में आ

No comments:

Post a Comment