Monday, 5 March 2018

तीन तलाक का समर्थन कर मुस्लिम महिलाओं ने किया शरीयत का विरोध, पेश किया 11 सूत्रीय प्रस्ताव




मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक कानून का समर्थन कर इसे जल्द लागू करने के साथ ही शरीयत कानून का विरोध कर अपने (मुस्लिम महिलाओं) मामलों को भारतीय कानून के अनुसार विशेष कोर्ट बनाकर सुने जाने की मांग की है। उन्होंने महिलाओं के हित के लिए 11 सूत्रीय प्रस्ताव भी पेश किया है।


अयोध्या के तुलसी स्मारक में सोमवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले आयोजित किए गए पहले मुस्लिम महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में एकत्रित मुस्लिम महिलाओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण सहित तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं के हक से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की।

सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश ने कहा कि तलाक गुनाह है, कुरान शरीफ में तीन तलाक शब्द का जिक्र तक नहीं है। जब कुरान में नहीं है, तो जिसने भी तीन तलाक ईजाद किया वह खुदा या रसूल का नहीं हो सकता। तीन तलाक महागुनाह है। कुरान शरीफ  में तलाक के लिए 90 दिन का रास्ता बनाया है, इतना कठिन रास्ता है कि आज तक किसी ने इस रास्ते से तलाक नहीं लिया। तलाक गुनाह है, यह खुदा को नापसंद है तो मौलवी इसे कैसे मानते हैं।  मौलाना, इमाम, मौलवी गलत रास्ता बता रहे हैं। तलाक एक गुनाह था, और गुनाह रहेगा। वहीं, राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर था, जिसे तोड़ा गया। यह रामलला की संपत्ति है,जहां राममंदिर ही बनेगा।


कहा कि जो कथित मौलाना कुरान व हदीस को गलत व्याख्या कर तीन तलाक व औरतों के हक के मामले पर शरीयत के नाम पर कानून की अवहेलना करने की वकालत करते हैं ऐसे मौलानाओं की डिग्रियों की जांच की जानी चाहिए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय सह संयोजिका शहनाज अफजाल ने कहा कि तीन तलाक जायज नहीं है। बहु विवाह जैसी प्रथा पर रोक लगना चाहिए।



सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश ने कहा कि तलाक गुनाह है, कुरान शरीफ में तीन तलाक शब्द का जिक्र तक नहीं है। जब कुरान में नहीं है, तो जिसने भी तीन तलाक ईजाद किया वह खुदा या रसूल का नहीं हो सकता। तीन तलाक महागुनाह है। कुरान शरीफ  में तलाक के लिए 90 दिन का रास्ता बनाया है, इतना कठिन रास्ता है कि आज तक किसी ने इस रास्ते से तलाक नहीं लिया। तलाक गुनाह है, यह खुदा को नापसंद है तो मौलवी इसे कैसे मानते हैं।  मौलाना, इमाम, मौलवी गलत रास्ता बता रहे हैं। तलाक एक गुनाह था, और गुनाह रहेगा। वहीं, राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर था, जिसे तोड़ा गया। यह रामलला की संपत्ति है,जहां राममंदिर ही बनेगा।
स्त्रोत :https://www.amarujala.com/photo-gallery/lucknow/car-caught-fire-due-to-a-short-circuit-in-ac

Wednesday, 7 February 2018

Latest News, Breaking News Today 6 february 2018


ODISHA BHASKAR 6-2-2018
SAMAJ  6-2-2018
SAMAJ  6-2-2018
SAMAJ  6-2-2018

Tuesday, 23 January 2018

Nationalistic news paper reader meet

Invitation-Nationalistic news paper such as ORGANISER (english), PANCHJANYA (Hindi) , Rastradeep(Odiya)  and Sanskrutik Jagaran (Odiya)reader meet at Jay Bharat Auditorium, Nicco Park square on 27-01-2018 @ 6.30PM. Speaker-Sri Prafull Ketkar, editor organiser